रेल कर्मी भूखे रह कर ट्रेन को चलाया

पतरातू : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आहूत 48 घंटे का भूख उपवास मंगलवार से शुरू हो गया. इस दौरान ड्राइवर, असिस्टेंट ड्राइवर व गार्ड ने भूखे रह कर ट्रेन को चलाया. पतरातू स्थित क्रू लॉबी के समीप एसोसिएशन के पतरातू शाखा के बैनर तले रनिंग स्टाफ उपवास पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 6:31 AM
पतरातू : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आहूत 48 घंटे का भूख उपवास मंगलवार से शुरू हो गया. इस दौरान ड्राइवर, असिस्टेंट ड्राइवर व गार्ड ने भूखे रह कर ट्रेन को चलाया. पतरातू स्थित क्रू लॉबी के समीप एसोसिएशन के पतरातू शाखा के बैनर तले रनिंग स्टाफ उपवास पर बैठे. इस दौरान सभा का आयोजन किया गया.
इसमें पतरातू शाखा के सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि रनिंग स्टाफ अपनी मांगों को लेकर सामूहिक उपवास पर रहते हुए ड्यूटी कर रहे हैं. हम नहीं चाहते हैं कि लोगों को दिक्कत हो. हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये. बताया गया कि 48 घंटे के भूख उपवास कार्यक्रम के दौरान ड्राइवर, असिस्टेंट ड्राइवर व गार्ड ड्यूटी, ट्रेनिंग व घर में कुछ नहीं खायेंगे.
एसोसिएशन के संयुक्त सचिव उमा शंकर चौपाल, सहायक मंडल सचिव आरके चौधरी, अतुल कुमार, बीके महतो, एचके आजाद, एसके निराला, पवन कुमार ने सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर एसआर चौधरी, एसके शर्मा, एमके शर्मा, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, जेएस यादव, संजीव कुमार, अमित कुमार महतो, शशिकांत कुमार, आकाश कुमार, डीके प्रजापति, विकास कुमार, सुनील कुमार, एसके सिंह, मनीष कुमार, एमसी मुर्मू, धर्मराज कुमार, अभिषेक कुमार, अरुण उरांव, दीपक उरांव, रवींद्र उरांव, ए उरांव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version