आधुनिक पद्धति से खेती करें किसान : चंद्रप्रकाश

गोला : गोला प्रखंड क्षेत्र के भैरवी किसान क्लब कमता, बरवाटांड़ में मंगलवार को आजसू पार्टी ने मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, प्रमुख जलेश्वर महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया व उपाध्यक्ष मनोज महतो थे. मंत्री श्री चौधरी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 5:57 AM
गोला : गोला प्रखंड क्षेत्र के भैरवी किसान क्लब कमता, बरवाटांड़ में मंगलवार को आजसू पार्टी ने मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, प्रमुख जलेश्वर महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया व उपाध्यक्ष मनोज महतो थे. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास गरीबों व किसानों की सेवा करना है.
लोगों को बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा की सुविधा दिलाने के लिए आजसू पार्टी कृत संकल्प है. उन्होंने किसानों को आधुनिक पद्धति से खेती करने की सलाह दी. गोला जैसे छोटे शहर में पॉलिटेक्निक, आइटीआइ, इंजीनियरिंग कॉलेज के खुलने से स्थानीय गरीब छात्रों को लाभ होगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार से जुड़ेंगे. जिप अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि मंत्री के प्रयास से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. इससे पूर्व, अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर चंद्रशेखर महतो, अशोक कुमार, प्रदीप कुशवाहा, कोलेश्वर, मुकेश प्रसाद, दशरथ टुड्डू मौजूद थे.
इन लोगों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में संदीप कुमार, बालकृष्ण दांगी, कृष्णा कुमार, रमेश कुमार दांगी, दुबराज कुमार, शंभु कुमार, राजेंद्र कुमार दांगी, पल्लव कुमार, महेंद्र दांगी, अरविंद कुमार, शशि कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, जगेश्वर महतो, प्रकाश कुमार साव, संजय महतो, ललन महतो, पवन कुमार, गौरी कुमार, विक्की कुमार, राजेश महतो, नवल कुमार, अजीत कुमार, ब्रजकिशोर महतो, रोशन महतो, गिरधारी महतो, राजू कुमार, धीरज कुमार, पंकज कुमार, राजेश महतो शामिल हैं. सभी नये सदस्यों का स्वागत मंत्री श्री चौधरी ने माल्यार्पण कर किया.

Next Article

Exit mobile version