कार व ट्रेकर में टक्कर, छह घायल
रामगढ़ : टायर मोड़ रामगढ़ के समीप हुंडई आई-20 व एक ट्रेकर की सीधी भिड़ंत मंगलवार दोपहर में हुई. इसमें पांच लोग घायल हो गये. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, हुंडई आई-20 कार (जेएच02एजी-7235) रामगढ़ से कांकेबार की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से यात्रियों को […]
रामगढ़ : टायर मोड़ रामगढ़ के समीप हुंडई आई-20 व एक ट्रेकर की सीधी भिड़ंत मंगलवार दोपहर में हुई. इसमें पांच लोग घायल हो गये. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, हुंडई आई-20 कार (जेएच02एजी-7235) रामगढ़ से कांकेबार की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से यात्रियों को लेकर ट्रेकर (बीआर14पी-1800) रामगढ़ की ओर आ रहा था. हुंडई कार हाइवा से पास ले रही थी.
इसी बीच सामने से ट्रेकर आ गया. इसके कारण दोनों में टक्कर हो गयी. ट्रेकर पर सवार इरबा निवासी इरफान अंसारी, बनखेता निवासी कजरी देवी, प्रेमसागर बेदिया, मनोज बेदिया, दोहाकातू निवासी शंभु महतो व हुंडई कार सवार रचित अग्रवाल घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल, रामगढ़ भेजा गया. घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद इरफान अंसारी को रिम्स रेफर किया गया. हुंडई कार सवार रचित अग्रवाल का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है.