मांडू के एमअो निलंबित डीएसअो को शो-कॉज
रांची : रामगढ़ में राजेंद्र बिरहोर (40) की मौत के बाद इस बिरहोर परिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ लाभ नहीं दिलाने के आरोप में मांडू के विपणन पदाधिकारी (मार्केटिंग अफसर या एमअो) दिनेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने उनके निलंबन का कार्यालय आदेश जारी कर […]
रांची : रामगढ़ में राजेंद्र बिरहोर (40) की मौत के बाद इस बिरहोर परिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ लाभ नहीं दिलाने के आरोप में मांडू के विपणन पदाधिकारी (मार्केटिंग अफसर या एमअो) दिनेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने उनके निलंबन का कार्यालय आदेश जारी कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला आपूर्ति कार्यालय, गिरिडीह रहेगा.
विभाग के अपर सचिव विनय कुमार राय ने रामगढ़ उपायुक्त को श्री सिंह पर लगे आरोप के संबंध में साक्ष्य के साथ प्रपत्र-क गठित कर विभाग को उपलब्ध कराने को कहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रामगढ़ को भी इस मामले में शो-कॉज किया गया है. डीएसअो से तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
उपरोक्त अधिकारियों पर आदिम जनजाति को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ नहीं दिलाने तथा उसके घर तक डाकिया के माध्यम से अनाज न पहुंचाने के लिए कार्रवाई की गयी है. गौरतलब है कि रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड की नावाडीह पंचायत के जरहैया टोला निवासी राजेंद्र बिरहोर की मौत लंबी बीमारी के बाद 25 जुलाई को हो गयी थी. उसकी अार्थिक स्थिति बेहद खराब थी.