युवा लोजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आज

रामगढ़ : गोपी धर्मशाला रामगढ़ में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा लोजपा जिलाध्यक्ष केवल पासवान ने की. संचालन जिला प्रधान महासचिव अमर राम ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत राम उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि 31 जुलाई को गोपी धर्मशाला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 1:58 AM
रामगढ़ : गोपी धर्मशाला रामगढ़ में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा लोजपा जिलाध्यक्ष केवल पासवान ने की. संचालन जिला प्रधान महासचिव अमर राम ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत राम उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि 31 जुलाई को गोपी धर्मशाला में युवा लोजपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी, लोजपा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर शिवेंद्र सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत राम उपस्थित रहेंगे. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला व प्रखंड कमेटी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बैठक में शंकर कालिंदी, चांदी रब्बानी, शिवा राम, ईश्वर दयाल महतो, अहमद रजा, मिथिलेश रजक, शंभु कुमार, आनंद रविदास, शिवचरण महतो, अमरेंद्र कुमार, संदीप कुमार सोनी, सिकंदर यादव, मुकेश सोनी, बिटू सोनी, रूपेश सोनी, राजकुमार पासवान, आनंद कुमार पासवान, राहुल, चिंटू कुमार सोनी उपस्थित थे.
टूटी झरना में कूड़ेदान की व्यवस्था
रामगढ़. रोटरी क्लब अॉफ दामोदर वैली रामगढ़ ने सावन माह शुरू होने पर टूटी झरना मंदिर परिसर में कूड़ेदान की व्यवस्था करायी. क्लब द्वारा रामगढ़ के सभी मंदिरों में कूड़ेदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर क्लब के अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, भीम कुशवाहा, अमित कुमार, आशी, कुमार, अविनाश, रवि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version