रामगढ़ : रामगढ़ में एक आंधी चल रही है. इस आंधी का नाम ममता देवी है. उक्त बातें 29 जुलाई को श्रीगुरुनानक प्रेक्षागृह के सभागार में मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि ममता देवी जैसी लीडर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रही हैं. वह जुझारू महिला हैं.
जनता इन पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा-आजसू में कोई अंतर नहीं है. वर्ष 2019 में जनता को भाजपा व आजसू से हिसाब मांगने का समय है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व सीपी चौधरी 15 वर्षों से कर रहे हैं. विकास क्या हो रहा है, इसकी बानगी राजेंद्र बिरहोर की भूख से हुई मौत है.
17 वर्षों में सरकार एक राशन कार्ड नहीं बनवा सकी है. 21वीं सदी में भूख से मौत हो रही है. सरकार इसे बीमारी से मौत बता रही है. उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों को चुनने के बाद ही हम भ्रष्टाचार मुक्त विकास की कल्पना कर सकते हैं.