एसपी ने रामगढ़ के थाना प्रभारी को किया सस्पेंड, ये है वजह
रामगढ़ : रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. जिला की पुलिस अधीक्षक ए विजयलक्ष्मी ने डीआइजी पंकज कंबोज के निर्देश पर यह कार्रवाई की है. थाना प्रभारी पर एक मामले में समय पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की वजह से यह कार्रवाई की गयी है. बताया […]
रामगढ़ : रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. जिला की पुलिस अधीक्षक ए विजयलक्ष्मी ने डीआइजी पंकज कंबोज के निर्देश पर यह कार्रवाई की है. थाना प्रभारी पर एक मामले में समय पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की वजह से यह कार्रवाई की गयी है.
बताया जाता है कि पिछले दिनों एक नाबालिग की हत्या हो गयी थी. मुकेश राम नामक नाबालिग की पिटाई की वजह से मौत हुई थी. इस मामले में थाना प्रभारी ने समय पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी. इसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई. इससे नाराज डीआइजी ने रामगढ़ की एसपी को थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये.