यशवंत की रिहाई को लेकर आर्थिक नाकेबंदी
रामगढ़ : हजारीबाग में बिजली बोर्ड के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय यशवंत सिन्हा द्वारा दिये जा रहे शांतिपूर्ण धरना के क्रम में गलत तरीके से मुकदमा दायर कर जेल भेजने के विरोध में रामगढ़ के भाजपा ने आर्थिक नाकेबंदी की. भाजपाइयों ने फोर लेन पर आर्थिक नाकेबंदी की तथा कोयला से लदे डंपरों को रोक दिया.
आंदोलनकारियों का कहना था कि विद्युत विभाग के जीएम की अशोभनीय कार्यशैली की वजह से आंदोलन का रूख बदल गया. नाकाबंदी के बाद रामगढ़ बीडीओ पवन कुमार महतो को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में यशवंत सिन्हा की अविलंब रिहाई की मांग की गयी है. अंत में केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे व पूर्व मंत्री तपन सिकदर के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. नाकाबंदी कार्यक्रम में पूर्व विधायक शंकर चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, पप्पू बनर्जी, आनंद बेदिया, राजीव रंजन, प्रो आलोक सिंह, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, नित्यानंद महतो, बबलू कुशवाहा, जगदीश शर्मा, विनोद मिश्र, अजय शर्मा, अरुण कुमार महतो, त्रिभुवन यादव, अमर भारती, मुन्ना सिन्हा, शिव कुमार महतो, धनंजय कुमार पुटूस, नमेंद्र चंचल, इंद्रदेव साव, अशोक जैन, ऋषिकेश सिंह आदि शामिल थे.