रामगढ़ : जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, बोले- चुनाव में जनप्रतिनिधियों को गांव में नहीं घुसने देंगे
रामगढ़ : पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत के हफुआ, कुरबीज, ईचापीढ़ी गांव के लोग जर्जर सड़क और पुलिया से परेशान हैं. ग्रामीणों ने चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों को गांव में घुसने नहीं देने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण दो दशक पूर्व हुआ था. अब सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी […]
रामगढ़ : पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत के हफुआ, कुरबीज, ईचापीढ़ी गांव के लोग जर्जर सड़क और पुलिया से परेशान हैं. ग्रामीणों ने चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों को गांव में घुसने नहीं देने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण दो दशक पूर्व हुआ था. अब सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. कटिया से कुरबीज, ईचापीढ़ी, बटुका तक की दूरी करीब 10 किलोमीटर ही है. लेकिन, यह रास्ता पार करने में ही भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सड़क में बड़े-बड़े गड्डे बन गये हैं . दूसरी ओर हफुआ गांव स्थित भुताहीगढ़ा की सड़क व पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. गांव के लोगों का कहना है कि वोट लेने के समय लंबे-चौड़े वादे किये जाते हैं, लेकिन समस्याओं से सब मुंह मोड़ लेते हैं.