हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से कई उपकरण जले
सोनडीमरा : बरलंगा में 11 हजार वोल्ट का जजर्र तार 440 वोल्ट के तार पर गिर गया. इससे दर्जनों घरों में टीवी, कूलर, पंखा सहित कई विद्युत उपकरण जल कर नष्ट हो गया. बताया जाता है कि हल्की हवा में हाई वोल्ट जजर्र विद्युत तार 440 वोल्ट के तार पर गिरने से घरों तक हाई […]
सोनडीमरा : बरलंगा में 11 हजार वोल्ट का जजर्र तार 440 वोल्ट के तार पर गिर गया. इससे दर्जनों घरों में टीवी, कूलर, पंखा सहित कई विद्युत उपकरण जल कर नष्ट हो गया.
बताया जाता है कि हल्की हवा में हाई वोल्ट जजर्र विद्युत तार 440 वोल्ट के तार पर गिरने से घरों तक हाई वोल्ट संचालित हो गया. इस कारण घरों का विद्युत उपकरण ब्लास्ट करने लगा और अफरा-तफरी मच गयी. साथ ही ग्रामीणों ने कई घरों को जलने से बचाया और विभागीय पदाधिकारी को फोन कर बिजली कटवायी.
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत उपकरण जलने से गांव में लाखों की क्षति हुई है. ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी से क्षतिपूर्ति की मांग की है.