आजसू फुटबॉल महासंग्राम की शुरुआत आज से
रामगढ़ : जिला आजसू पार्टी कार्यालय में आजसू फुटबॉल महासंग्राम को लेकर अंतिम तैयारी बैठक धर्मेंद्र साव भोपाली ने की. आजसू फुटबॉल महासंग्राम के आयोजन की तैयारी की जा चुकी है. छावनी फुटबॉल मैदान में उद्घाटन मैच ओसकर इंडिया रांची बनाम एफसी तमाड़ के बीच खेला जायेगा. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी […]
रामगढ़ : जिला आजसू पार्टी कार्यालय में आजसू फुटबॉल महासंग्राम को लेकर अंतिम तैयारी बैठक धर्मेंद्र साव भोपाली ने की. आजसू फुटबॉल महासंग्राम के आयोजन की तैयारी की जा चुकी है. छावनी फुटबॉल मैदान में उद्घाटन मैच ओसकर इंडिया रांची बनाम एफसी तमाड़ के बीच खेला जायेगा.
मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी होंगे. विशिष्ठ अतिथि आजसू पार्टी के बड़कागांव विस प्रभारी रोशनलाल चौधरी, गोमिया प्रभारी लंबोदर महतो, मांडू प्रभारी तिवारी महतो, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नप अध्यक्ष युगेश बेदिया, नप उपाध्यक्ष सह जिला सचिव मनोज महतो होंगे.
बैठक में शशि करमाली, जीतू प्रसाद, अजय करमाली, मुकेश राम, अमीत राम, इंद्रजीत राम, जितेंद्र राम, राजेंद्र राम, शक्ति बाबा, राजेंद्र नायक, राकेश, छोटू करमाली, वीरू सिंह, मन्ना अंसारी, राजेश अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, मनीष गोयल, कमलेश गोस्वामी मौजूद थे. संचालन शशि करमाली ने किया.