उत्तम आर्जव धर्म की पूजा
रामगढ़ : मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर व रांची रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चल रहे दशलक्षण पर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म की पूजा हुई. प्रवचन में बताया गया कि मन व वचन से कुटिलता का त्याग करना ही उत्तम आर्जव धर्म है. हमारे जीवन में कृत्रिमता, कुटिलता, जटिलता […]
रामगढ़ : मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर व रांची रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चल रहे दशलक्षण पर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म की पूजा हुई. प्रवचन में बताया गया कि मन व वचन से कुटिलता का त्याग करना ही उत्तम आर्जव धर्म है. हमारे जीवन में कृत्रिमता, कुटिलता, जटिलता और कपट का आभाव ही उत्तम आर्जव धर्म है.
दशलक्षण महापर्व के तीसरे दिन मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में प्रथम जलाभिषेक रमेश सेठी व अमित सेठी ने तथा शांतिधारा विकास सेठी ने किया. रांची रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में प्रथम जलाभिषेक हरकचंद अजमेरा व शांतिधारा विवेक अजमेरा ने किया. संध्या की महाआरती रमेश सेठी, विकास सेठी व अमित सेठी ने की. समाज के मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि 17 सितंबर को दशलक्षण महापर्व के क्रम में उत्तम शौच धर्म की पूजा होगी.