झारखंड में बनी है फिल्म स्प्रिंग थंडर, अमेरिका में मिला अवार्ड

सुरेंद्र/शंकर रजरप्पा : झारखंड के जल, जंगल और जमीन पृष्टभूमि पर बनी फिल्म स्प्रिंग थंडर ने अमेरिका में परचम लहराया है. कैलिफोर्निया में आयोजित बासा फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम डाल्टन को सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया. साथ ही इस फिल्म की काफी सराहना की गयी. श्री डाल्टन ने इस अवार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 6:42 AM
सुरेंद्र/शंकर
रजरप्पा : झारखंड के जल, जंगल और जमीन पृष्टभूमि पर बनी फिल्म स्प्रिंग थंडर ने अमेरिका में परचम लहराया है. कैलिफोर्निया में आयोजित बासा फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम डाल्टन को सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया. साथ ही इस फिल्म की काफी सराहना की गयी.
श्री डाल्टन ने इस अवार्ड को झारखंड के प्रतिभावान कलाकारों, युवाओं को समर्पित किया है. फिल्म के निर्माता शशि सिंह ने भी इस फिल्म को मिले सम्मान पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों में फिल्म का निर्माण किया गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलने से टीम के सदस्यों का हौसला बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अगली चुनौती इस फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज कराने की है.

Next Article

Exit mobile version