2019 से झारखंड के हर घर को मिलेगा 24 घंटे क्वालिटी पावर, पढ़ें सीएम रघुवर दास ने क्या कहा
रजरप्पा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएवी ग्राउंड से रामगढ़ जिले को झारखंड राज्य में पूर्ण विद्युतीकरण जिला घोषित किया. मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 तक राज्य के सभी घरों में बिजली व पानी की सुविधा मिलेगी. इस माैके पर मुख्यमंत्री ने 730 करोड़ रुपये […]
रजरप्पा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएवी ग्राउंड से रामगढ़ जिले को झारखंड राज्य में पूर्ण विद्युतीकरण जिला घोषित किया. मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 तक राज्य के सभी घरों में बिजली व पानी की सुविधा मिलेगी. इस माैके पर मुख्यमंत्री ने 730 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि विद्युत व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने के कारण बिजली की आंख मिचौनी हो रही है. उन्होंने रामगढ़ को राज्य का ऐसा पहला जिला घोषित किया, जिसके सभी 305 गांव में बिजली उपलब्ध हो गयी है. राज्य में कुल 118 ग्रिड सब स्टेशन की जरूरत के विरुद्ध मात्र 38 ग्रिड सब स्टेशन हैं, जिनके कारण संचरण की खामियां मौजूद हैं.
अभी 80 ग्रिड स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है. 12 ग्रिड करीब-करीब बनकर तैयार है. एक साल में राज्य के हर घर में 24X7 क्वालिटी पावर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
सीएम ने कहा िक दिसंबर 2018 तक राज्य के हर घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के लक्ष्य के प्रति सरकार गंभीरता से काम कर रही है. झारखंड में 68 लाख परिवारों को बिजली मिलनी थी, लेकिन आजादी के 67 वर्ष बाद सिर्फ 38 लाख लोगों तक बिजली पहुंची है. 30 लाख परिवार में अंधेरे में रहते थे. हमारी सरकार ने 23 लाख घरों तक बिजली पहुंचायी. सात लाख घरों तक 2019 तक बिजली पहुंचायी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा
आजादी के 67 साल बाद भी झारखंड के मात्र 38 लाख घरों में ही बिजली पहुंच पायी थी
2014 तक 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाना बाकी रह गया था
सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्ष में 23 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचायी
शेष सात लाख परिवारों तक दिसंबर 2018 तक बिजली पहुंचायी जाएगी
245 सुदूरवर्ती एवं पहाड़ी गांवों में सोलर ग्रिड के माध्यम से बिजली का कनेक्शन
गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे : उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन में पढ़ाई, लिखाई, खेती, उद्योग के लिए बिजली अति आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ जिला में पेयजल के लिए 206 करोड़ रुपये की योजना चल रही है. अब 221 करोड़ रुपये की योजना शुरू होगी. राज्य में अमन के लिए गुंडागर्दी नहीं चलने दी जायेगी. उग्रवाद चरम पर था, लेकिन अब समाप्त हो रहा है. कोयला खनन क्षेत्रों में सफेदपोशों पर नकेल कसी जायेगी. इडी से मिल कर इनकी संपत्ति जब्त की जायेगी. कोयला क्षेत्रों में गुंडागर्दी नहीं चलने दी जायेगी. को-ऑपरेटिव का गठन कर विस्थापितों को रोजगार दिया जायेगा.
चंद्रप्रकाश ने गिनायी उपलब्धियां : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि जिस तरह रामगढ़ जिला पूरे राज्य में पहला खुले में शौचमुक्त जिला बना, उसी तरह रामगढ़ को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण का गौरव हासिल हुआ. उन्होंने कहा कि खेतों तक भी बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. रामगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाये गये हैं. शीघ्र ही गोला में राज्य के पहले महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया जायेगा.