तय समय में कार्यों को पूरा करने का निर्देशश् कोडरमा-रांची रेल परियोजना का निरीक्षण
बरकाकाना : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कोडरमा-रांची भाया बरकाकाना रेल परियोजना का रविवार को रेल अधिकारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में सीएओ हाजीपुर बी चौधरी, चीफ इंजीनियर एसके सिंह, डिप्टी सीइ आरके सिंह शामिल थे. अधिकारियों ने तीसरे चरण में सिधवार से सांकी तक चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस क्रम में […]
बरकाकाना : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कोडरमा-रांची भाया बरकाकाना रेल परियोजना का रविवार को रेल अधिकारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में सीएओ हाजीपुर बी चौधरी, चीफ इंजीनियर एसके सिंह, डिप्टी सीइ आरके सिंह शामिल थे. अधिकारियों ने तीसरे चरण में सिधवार से सांकी तक चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
इस क्रम में सिधवार-मसमोहना-हेहल में बन रहे रेल सुरंग, आरओबी आदि का जायजा लिया. अधिकारियों ने परियोजना को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. कोडरमा-रांची भाया बरकाकाना रेल परियोजना के निरीक्षण के बाद रेल अधिकारियों ने पतरातू-फुसरो रेलवे पथ दोहरीकरण कार्य का भी जायजा लिया.
इस क्रम में रेल अधिकारी पहानबेड़ा स्थित दमोदर नद में बन रहे रेलवे पुल को भी देखने पहुंचे. अधिकारियों ने संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया. मौके एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट प्रमुख अजय कुमार, निरीक्षक निर्माण सुनील कुमार, दर्शन तिर्की, कार्तिक मिंज उपस्थित थे.