पतरातू : पतरातू समेत आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र आस्था व विश्वास के साथ मनाया जा रहा है. पंडाल के पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मंगलवार को कालरात्रि की पूजा -अर्चना की गयी. लोगों ने पूजा -अर्चना कर सुख- समृद्धि व खुशहाली की कामना की. पतरातू मेन रोड, पतरातू बस्ती, पतरातू स्टेशन, रेलवे स्टीम कॉलोनी, डीजल कॉलोनी, वीणा टॉकिज, शाह कॉलोनी, न्यू मार्केट, श्रम कल्याण, पंचमंदिर, हनुमानगढ़ी, जनता नगर, पारगढ़ा, टेरपा, सांकुल, हफुआ के पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.
पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो व थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल विधि व्यवस्था में मुस्तैद हैं.
