भागने के बाद गांव लौटने पर महिला का विरोध

बरकाकाना : महिला के घर से भागने के बाद पुन: लौटने पर ग्रामीणों ने उसके गांव केलुवपतरा में घुसने का विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक महिला अपने बच्चों को छोड़ कर दूसरे पुरुष के साथ भाग गयी थी. इसकी सूचना बरकाकाना ओपी को भी दी गयी थी. रविवार को महिला ओपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 12:33 AM
बरकाकाना : महिला के घर से भागने के बाद पुन: लौटने पर ग्रामीणों ने उसके गांव केलुवपतरा में घुसने का विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक महिला अपने बच्चों को छोड़ कर दूसरे पुरुष के साथ भाग गयी थी. इसकी सूचना बरकाकाना ओपी को भी दी गयी थी. रविवार को महिला ओपी पहुंची. इसके बाद उसे वापस उसके घर केलुवापतरा भेज दिया गया.
महिला के गांव में प्रवेश की सूचना के बाद ग्रामीण एकजुट हो गये व उसके प्रवेश का विरोध करने लगे. ग्रामीणों के विरोध की सूचना के बाद बरकाकाना ओपी के जेएसआइ वीरेंद्र यादव, सअनि रमाकांत सिंह गांव पहुंचे.
पुलिस के गांव में पहुंचते ही हो-हंगामा बढ़ गया. ग्रामीण महिला को गांव वालों के हवाले करने की मांग करने लगे. बाद में पुलिस व अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया. कानून अपने हाथों में नहीं लेने की बात कही. निर्णय हुआ कि ग्रामीण बैठक कर पूरे मामले का हल निकालेंगे.

Next Article

Exit mobile version