जागरण से लोगों में भक्ति के प्रति बढ़ती है आस्था : विधायक

मांडू : दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति मांडू चटी द्वारा रविवार रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया. मौके पर विधायक ने मांडू चटी पूजा समिति की सराहना करते हुए कहा कि जागरण का आयोजन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 12:21 AM
मांडू : दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति मांडू चटी द्वारा रविवार रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया. मौके पर विधायक ने मांडू चटी पूजा समिति की सराहना करते हुए कहा कि जागरण का आयोजन करने से लोगों में भक्ति के प्रति आस्था बढ़ती है.
कार्यक्रम की शुरुआत जागरण मंडली के कलाकारों ने श्री गणेश वंदना से की. इसके उपरांत कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत व झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, कांग्रेस नेता रवींद्र, झाविमो जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, सचिव रोहित कुमार, पिंटू कुमार, अभय कुमार, माखन गुप्ता, भुनेश्वर प्रसाद साहू, सुधीर कुमार, मनोज मोदी, अमित कुमार, मुकेश कुमार, दिवाकर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, नेहरूलाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.