14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई स्टांप पेपर उपलब्ध कराने की मांग की, रामगढ़ चेंबर का प्रतिनिधिमंडल जिला निबंधन पदाधिकारी से मिला

रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ज़िले के निबंधन पदाधिकारी से मिल कर जिले में व्याप्त ई स्टांप पेपर की किल्लत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. ज्ञात हो कि जिले में सिर्फ मुख्य डाकघर व बैंक ऑफ बड़ौदा से ही ई स्टांप पेपर निर्गत किये जाते थे. विगत कई […]

रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ज़िले के निबंधन पदाधिकारी से मिल कर जिले में व्याप्त ई स्टांप पेपर की किल्लत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. ज्ञात हो कि जिले में सिर्फ मुख्य डाकघर व बैंक ऑफ बड़ौदा से ही ई स्टांप पेपर निर्गत किये जाते थे. विगत कई महीनों से डाकघर द्वारा इसे बंद कर दिया गया है.
बैंक से भी तकनीकी खराबी होने पर समय-समय पर ई स्टांप पेपर उपलब्ध नहीं हो पाता है. जिला निबंधन पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि ये सारी दिक्कत जल्द ही दूर कर दी जायेगी. साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि निबंधन कार्यालय में भी विगत दो वर्षों से ई स्टांप पेपर उपलब्ध है.
जिसके लिए विभाग के साईट पर जाकर पेमेंट करे व आधार कार्ड के साथ पेमेंट की रसीद कार्यालय में ले जाकर स्टांप प्राप्त करें. उन्होंने बताया कि एक और अन्य व्यवस्था भी जल्द ही जिले में बहाल की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष अनूप कुमार उर्फ बाबू साहब, मानद सचिव इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, चेंबर सदस्य विनय कुमार सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल समेत कई अधिवक्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें