समाज निर्माण में लोक कलाकारों की भूमिका अहम
विश्रामपुर : जागृति युवा क्लब द्वारा दशहरा समापन के बाद विश्रामपुर डाक बंगला परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन नव जवान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय नेता छोटन उपाध्याय ने किया.उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ऋतुराज मिश्रा व संचालन क्लब के अध्यक्ष रिंकू पासवान ने किया.छोटन उपाध्याय ने […]
विश्रामपुर : जागृति युवा क्लब द्वारा दशहरा समापन के बाद विश्रामपुर डाक बंगला परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन नव जवान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय नेता छोटन उपाध्याय ने किया.उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ऋतुराज मिश्रा व संचालन क्लब के अध्यक्ष रिंकू पासवान ने किया.छोटन उपाध्याय ने कहा कि लोक कलाकार कला का जादू बिखेर कर लोगों का सिर्फ मनोरंजन नहीं करें, बल्कि अपने गीत-संगीत के माध्यम से समाज मे फैली कुरीतियों को उजागर करते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास करें.
इतिहास इस बात का गवाह है कि जितने भी सामाजिक व राष्ट्रीय बदलाव हुए हैं,उनमें कवियों व कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में भी समाज के नव निर्माण में लोक कवियों व कलाकारों का अहम भूमिका है.कलाकार अपनी इस भूमिका को ईमानदारी पूर्वक निर्वह्न करें. श्री उपाध्याय ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से समाज मे एक बेहतर माहौल स्थापित होता है.कार्यक्रम के आयोजन कर्ता सभी युवा है.युवाओं पर ही समाज व राष्ट्र का भविष्य कायम है.युवा कला की ओर अग्रसित हो, ताकि उनके अंदर कोई भटकाव नहीं आये.जब युवाओं
में भटकाव नहीं आयेगा, तब उनकी सारी ऊर्जा सकरात्मक दिशा में जायेगा. जो समाज व राष्ट्र के लिए हितकारी होगा.कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक विजय बवाली व उनकी टीम नेसारी रात गीत-संगीत की महफ़िल जमाये रखी. कलाकारों ने देवी व भक्ति गीत के अलावा एक से बढ़ कर एक श्रृंगार रस व वीर रस की गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.मौके पर जिला योजना समिति सदस्य संजय बैठा, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, राजन पांडेय, मुकेश सिंह,राकेश तिवारी, अजित कुमार, चंद्रदेव चौधरी, चंद्रशेखर मिश्रा, पिंकू शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.