स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, कई लोग नदारद

चितरपुर : चितरपुर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश प्रसाद वर्मा ने सदस्यों के साथ मिल कर मंगलवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यहां उप स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य दरवाजा को छोड़ कर अंदर के दोनों दरवाजा में ताला लगा हुआ पाया. केंद्र में पदस्थापित डॉ रवींद्र कुमार व डॉ लक्ष्मी कच्छप भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 6:06 AM
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश प्रसाद वर्मा ने सदस्यों के साथ मिल कर मंगलवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यहां उप स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य दरवाजा को छोड़ कर अंदर के दोनों दरवाजा में ताला लगा हुआ पाया. केंद्र में पदस्थापित डॉ रवींद्र कुमार व डॉ लक्ष्मी कच्छप भी नदारद पाये गये.
उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट को फोन करके दरवाजा खुलवाया गया. उन्होंने कहा कि रजिस्टर में दोनों अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी बनी हुई थी. इससे प्रतीत होता है कि चिकित्सक आते हैं और हाजिरी बना कर चले जाते हैं. चिकित्सकों के नहीं रहने से यहां पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है. कई लोग बिना इलाज कराये ही वापस घर लौट जाते हैं.
उन्होंने केंद्र में उपस्थित एएनएम कौशर आरा व अनिता कुजूर से कई जानकारी ली. श्री वर्मा ने कहा कि इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की जायेगी. मुख्यमंत्री को भी उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति से अवगत कराया जायेगा. निरीक्षण में अजय जायसवाल, सूरज बेदिया मौजूद थे.