अधिवक्ता सह आजसू नेता पर हमला मरा हुआ समझ कर नदी में फेंका, गोला में प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर, मेदांता में हो रहा है इलाज
गोला : गोला प्रखंड के कुम्हरदगा निवासी अधिवक्ता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह आजसू नेता जगत महतो को अपराधियों ने मंगलवार की रात जान से मारने की कोशिश की. अधिवक्ता को मरा हुआ समझ कर गोमती नदी में फेंक दिया. रात भर पानी में डूबे रहने के बावजूद वह जीवित थे. ग्रामीणों के सहयोग से […]
गोला : गोला प्रखंड के कुम्हरदगा निवासी अधिवक्ता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह आजसू नेता जगत महतो को अपराधियों ने मंगलवार की रात जान से मारने की कोशिश की. अधिवक्ता को मरा हुआ समझ कर गोमती नदी में फेंक दिया. रात भर पानी में डूबे रहने के बावजूद वह जीवित थे. ग्रामीणों के सहयोग से पानी से उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में प्राथमिक इलाज कराया गया.
इसके बाद रांची रेफर कर दिया गया. मेदांता में उनका इलाज हो रहा है. यहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि गले में रस्सी से बांधने एवं पेट व पीठ में मारपीट के कई निशान हैं. परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार सुबह स्कूटी से रामगढ़ कोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे. गांव के लोगों के अनुसार, कोर्ट से लौटने के बाद गोला डीवीसी चौक में कुछ देर तक थे. देर रात जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनके मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल बंद मिला.
इसके बाद रात में परिजनों ने उनकी खोज शुरू कर दी. डीवीसी चौक के समीप स्कूटी लावारिस हालत में मिली. रिश्तेदारों से संपर्क करने पर भी उनका कोई पता नहीं चला. सुबह में ग्रामीणों से चुरीनगढ़ा के समीप गोमती नदी में फेंके जाने की सूचना मिली. रात भर पानी में रहने के कारण पूरा शरीर ठंड से सिकुड़ गया था. लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर अधिवक्ता को मारपीट कर फेंका गया था, वहां पहुंचना कठिन है. घर जाने के रास्ते से नदी की दूरी दो किलोमीटर से अधिक है. संभवत: किसी परिचित व्यक्ति के साथ वह वहां तक गये होंगे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.
होश में आने के बाद हो सकता है घटना का खुलासा : अधिवक्ता को किसने जान से मारने की कोशिश की आैर मरा हुआ समझ कर उसे नदी में फेंक दिया, इसका खुलासा अधिवक्ता के होश में आने के बाद ही हो सकता है. अधिवक्ता का मोबाइल व बैग भी गायब है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो, प्रमुख जलेश्वर महतो, समाजसेवी चंदर महतो, पार्षद कपिलदेव मुंडा, अशोक कुमार, रूपेश महथा, दिनेश कुमार महतो, नित्यानंद महतो, दिनु गोस्वामी, रचिया महतो, बालेश्वर महतो, भूषण महतो अस्पताल पहुंच कर उनका हाल-चाल जाना.