प्रदेश को अकाल क्षेत्र घोषित करने को लेकर राजद ने दिया धरना
रामगढ़ : झारखंड प्रदेश को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल रामगढ़ जिला इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को सुभाष चौक के समीप धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेश गणक ने की. संचालन युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि इस वर्ष मानसून सही समय […]
रामगढ़ : झारखंड प्रदेश को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल रामगढ़ जिला इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को सुभाष चौक के समीप धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेश गणक ने की. संचालन युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि इस वर्ष मानसून सही समय पर नहीं आने एवं कम वर्षा होने कारण धान खेतों में सुख रहे हैं.
धरना के बाद 11 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम रामगढ़ उपायुक्त को सौंपा गया. मौके पर शाहिद, गिरिधारी गोप, बद्री विश्वकर्मा, रमेश प्रसाद यादव, प्रेम कुमार साहू, भानु प्रताप यादव, नौशाद हुसैन, अब्दुल जब्बार, रिजवान खान, संतोष मिश्रा, चरकु तुरी, मुस्तकीम खान, शिवनाथ रजवार, राजकुमार केसरी, बबलू खान, मो सगीर, अलीमुद्दीन अंसारी, केवल राम, मो इनामुल, सदानंद विश्वकर्मा, इकबाल सिंह, अशोक यादव, शौकत खान, धनेश्वर, शैलेंद्र प्रसाद, कौसर जहां, सुरेंद्र प्रजापति, रवि पासवान, दिनेश यादव, श्रीनिवास प्रसाद, मो हकीक, महेश रजक, विजय ठाकुर, सुजीत कुमार, मनवा देवी, रोहित कुमार महतो, चिंटू मौजूद थे.