चालक के नियंत्रण खोने से बस पलटी, बाल-बाल बचे बच्चे

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के रउता राधा कास्टिंग फैक्ट्री स्थित पुल पर बच्चों से भरी स्कूली बस पलट गयी. इसमें एक बच्चा मामूली रूप से घायल हो गया. बस में सवार अन्य सभी बच्चे बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, पीटीपीएस पतरातू डीएवी स्कूल बस (जेएच01एएक्स-8043) से गुरुवार को पतरातू डीएवी व बरकाकाना डीएवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 7:28 AM
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के रउता राधा कास्टिंग फैक्ट्री स्थित पुल पर बच्चों से भरी स्कूली बस पलट गयी. इसमें एक बच्चा मामूली रूप से घायल हो गया. बस में सवार अन्य सभी बच्चे बाल-बाल बच गये.
जानकारी के अनुसार, पीटीपीएस पतरातू डीएवी स्कूल बस (जेएच01एएक्स-8043) से गुरुवार को पतरातू डीएवी व बरकाकाना डीएवी के 39 बच्चे कलस्टर स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रांची रोड में बड़े वाहनों के आवागमन पर लगे बैरियर के कारण बस अशोक सिनेमा रोड से होकर बाइपास सड़क से जा रही थी.
इसी दौरान राधा कास्टिंग फैक्ट्री के समीप सिंगल पुल पर विपरीत दिशा से ट्रक आने के कारण बस चालक दिनेश बस से संतुलन खो दिया और बस पलट गयी. इसमें सुशांत कुमार मामूली रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक फरार हो गया.
सभी बच्चे हिम्मत दिखाते हुए बस से बाहर निकले. बस पलटने की खबर पर गांव, स्कूली शिक्षक, अभिभावक समेत डीएवी हजारीबाग प्रक्षेत्र की निदेशिका उर्मिला सिंह घटनास्थल पहुंचे. दूसरी बस मंगा कर बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल कराया गया.

Next Article

Exit mobile version