रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर लेवल एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रजरप्पा के महाप्रबंधक आलोक कुमार व विशिष्ट अतिथि पर्सनल मैनेजर पीएन मिश्रा, डीएवी पतरातू प्राचार्य एस आर प्रसाद, भरेचनगर प्राचार्य एस के मिश्रा, तापीन नार्थ प्राचार्य डॉ रानी जायसवाल थे.
मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ने झंडोत्तोलन कर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग है. डीएवी संस्था बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अच्छा प्लेटफॉर्म देता है. वर्तमान में छात्र-छात्राएं खेलकूद में भी कैरियर बना सकते हैं. डीएवी के प्राचार्य एचके झा ने अतिथियों का स्वागत किया. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
एथलेटिक्स में ओवरऑल चैंपियन बना हजारीबाग
एथलेटिक्स में ओवरऑल चैंपियन का खिताब हजारीबाग व उप विजेता का खिताब रजरप्पा को मिला. ओवरऑल गेम्स में चैंपियन का खिताब भरेचनगर व उप विजेता का खिताब हजारीबाग को मिला. एथलेटिक्स बालक वर्ग में विजेता हजारीबाग व उप विजेता कोडरमा, बालिका वर्ग में विजेता रजरप्पा व उप विजेता हजारीबाग बना. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहायक क्षेत्रीय अधिकारी झारखंड जोन उर्मिला सिंह ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर एमके मिश्रा, ओपी यादव, मधुकांत पाठक, सीडी सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे.
