नाली का काम रोकेंगे दुकानदार
भुरकुंडा : अतिक्रमण की जद में उजड़े भुरकुंडा बाजार के दुकानदारों को पुन: बसाने की मांग को लेकर सोमवार को मेन रोड हनुमान मंदिर के समीप दुकानदारों ने धरना दिया. मौके पर आयोजित सभा में विभिन्न संगठन के नेताओं ने कहा कि जिस तरह सड़क विकास का पैमाना है, उसी तरह रोजी-रोजगार के अवसर भी […]
भुरकुंडा : अतिक्रमण की जद में उजड़े भुरकुंडा बाजार के दुकानदारों को पुन: बसाने की मांग को लेकर सोमवार को मेन रोड हनुमान मंदिर के समीप दुकानदारों ने धरना दिया. मौके पर आयोजित सभा में विभिन्न संगठन के नेताओं ने कहा कि जिस तरह सड़क विकास का पैमाना है, उसी तरह रोजी-रोजगार के अवसर भी विकास की गति को तीव्र करते हैं. सड़क के नाम पर दुकानदारों को उजाड़ना गलत है. भुरकुंडा मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क से 13 फीट जमीन खाली करने की बात की जा रही है, जो बेमानी है.
सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि सीताराम होटल के बाद सड़क से पांच फीट की दूरी पर नाली का निर्माण किया जाये, ताकि प्रभावित दुकानदार दो-तीन फीट की जगह में ही अपनी रोजी-रोटी चला सकें. निर्णय हुआ कि इस मांग से सड़क निर्माण कंपनी को अवगत कराया जायेगा. यदि निर्माण कंपनी जिद पर अड़ी, तो सीताराम होटल के पास से नाली निर्माण का काम रोक दिया जायेगा.
अध्यक्षता रोबिन मुखर्जी ने की. संचालन इकबाल हुसैन ने किया. मौके पर दीपक राम, मनोज कुमार,अरुण कुमार, अमर गुप्ता, अवध किशोर, राजू, विनोद, मदन ठाकुर, शंभु, राजेंद्र साव, रवि कुमार, शाहिद अंसारी, मनोज साव, उत्तम कुमार, मनोज राज, जयलाल, उमेश प्रजापति, संजीत गुप्ता, विनोद, विजय सिंह उपस्थित थे.