रामगढ़ : घायल मजदूर की मौत तीन घंटे तक सड़क जाम

गोला : गोला थाना क्षेत्र के पूरबडीह में सोमवार रात सड़क दुर्घटना में घायल पूरबडीह निवासी बिगन महतो की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी. मंगलवार सुबह आठ बजे लोगों ने बिगन के शव को सड़क पर रख कर गोला-मुरी मार्ग को जाम कर दिया. इससे दोनों ओर से वाहनों की लंबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 12:44 AM
गोला : गोला थाना क्षेत्र के पूरबडीह में सोमवार रात सड़क दुर्घटना में घायल पूरबडीह निवासी बिगन महतो की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी. मंगलवार सुबह आठ बजे लोगों ने बिगन के शव को सड़क पर रख कर गोला-मुरी मार्ग को जाम कर दिया. इससे दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद गोला पुलिस पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया.
मुआवजा नहीं मिलने तक लोग सड़क पर ही जमे रहे. बाद में सीआइ ने मृतक की पत्नी को तत्काल दस हजार रुपये का चेक दिया. प्रशासन ने परिजनों को सरकारी लाभ देने का भी आश्वासन दिया. रेंजर एके सिंह ने मृतक के परिजनों को काम देने एवं आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया. तब जाकर 11 बजे सड़क जाम को हटाया गया.
सड़क जाम हटाने में उप प्रमुख प्रभाष प्रकाश सिंह, मुखिया कामेश्वर महतो, उप मुखिया सुंदरलाल महतो का सराहनीय प्रयास रहा. जानकारी के अनुसार, बिगन महतो वन विभाग में दैनिक मजदूर के रूप में कार्यरत था. सोमवार देर शाम बिगन महतो को बाइक ने धक्का मार दिया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,गोला में करने के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version