रामगढ़ : मोटे किराये का झांसा देकर वाहन को बेच देने वाले गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और बोलेरो बरामद किये हैं. पूर्व में रामगढ़ पुलिस ने पांच बोलेरो बरामद किये थे. लोहरदगा के कैरो से जेएच03एन-9837 और जेएच024-7582 तथा अनगड़ा (रांची) से जेएच02जी-9362 को पुलिस ने बरामद किया है.
बरामद बोलेरो पलामू के पांकी, लातेहार और भुरकुंडा के सयाल के हैं. सभी फर्जी कागजात पर लगभग चार-चार लाख रुपये में बेचे गये थे. मालूम हो कि खलारी क्षेत्र का अनिकेत शर्मा इस गिरोह का मास्टर माइंड है. उसे पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
गिरोह में भुरकुंडा के दो युवक आकाश और विकास भी शामिल थे. यह गिरोह मालिकों को मोटे किराये का झांसा देकर गाड़ी ले जाता था. शुरुआत के दो-तीन महीने पैसे का भुगतान भी करता था. इसके बाद उनकी गाड़ियों को फर्जी कागजात पर अन्यत्र बेच दिया करता था.