रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में कार्तिक अमावस्या को लेकर रात भर मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना हुई. अमावस्या शुरू होते ही यहां पूजा- अर्चना के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने मां भगवती का दर्शन किया. जानकारी के अनुसार, अमावस्या की रात झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश से साधक व श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचे थे.
भैरवी – दामोदर के संगम स्थल पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां भगवती की पूजा की. पूजा के पश्चात साधक व श्रद्धालु विभिन्न हवन कुंडों में घंटों मंत्रोच्चारण का जाप व अनुष्ठान करते रहे. कई बंगाली परिवारों ने बंगाली रीति-रिवाज से पूजा की गयी. उधर, कुमुद प्रीता ट्रस्ट में स्थापित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
मंदिर के इर्द-गिर्द अज्ञात स्थान में कई साधकों ने तंत्र मंत्र की साधना की. कार्तिक अमावस्या को लेकर दक्षिणेश्वरी काली व मां छिन्नमस्तिके सहित सभी मंदिरों के पट रात भर खुलेे रहे. उधर, मंगलवारी ग्रुप व रजरप्पा न्यास समिति ने भंडारा का आयोजन किया. मौके पर असीम पंडा, अशेष पंडा, सुभाशीष पंडा, सुबोध पंडा, रितेश पंडा, लोकेश पंडा, गुड्डू पंडा, मंगलवारी ग्रुप के रामलाल महतो, रेवालाल, जगदीश महतो, शिवशंकर साहू, विनोद दांगी, प्रकाश, शंकर अग्रवाल मौजूद थे.