गोला : गोला प्रखंड के कुम्हरदगा में रविवार को आजसू महासंग्राम फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं होती है. मैं अपने कार्यकाल में जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं. गोला प्रखंड शिक्षा का हब बन रहा है.
यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज चल रहा है. आइटीआइ कॉलेज बन कर तैयार है और राज्य का पहला महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. प्रमुख जलेश्वर महतो, नप अध्यक्ष युगेश बेदिया, नप उपाध्यक्ष मनोज महतो, जिप सदस्य कपीलदेव मुंडा, केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार, दिनेश कुमार महतो ने सभा को संबोधित किया.
मैच में ओरमांझी का मुकाबला चिलमटुंगरी के साथ हुआ. इसमें ओरमांझी की टीम ने एक गोल से जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमाया. महिला प्रदर्शनी मैच में रांची ने हजारीबाग को पराजित किया. विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों ने सम्मानित किया. संचालन मुख्य संयोजक रुपेश महथा ने किया.
मौके पर पूर्व पार्षद गोविंद मुंडा, मुखिया सीमा देवी, ललिता देवी, नित्यानंद महतो, महेश महतो, दिनू गोस्वामी, परन महथा, दशरथ महथा, राजेंद्र महथा, जयनंदन महतो, मंजु देवी, ममता देवी, सुचित्रा देवी, पार्वती देवी, अनिता महतो, उषा देवी, रचिया महतो, जयराम महथा, सुंदरलाल महतो, जलेश्वर महतो, प्रभात उपाध्याय, अनिल महतो मौजूद थे.