उरीमारी में डिग्री कॉलेज और अस्पताल के लिए होगी अनुशंसा
उरीमारी : बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र की उरीमारी पंचायत में डिग्री कॉलेज व अस्पताल निर्माण की अनुशंसा की जायेगी. इस बाबत हजारीबाग के अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की ने गुरुवार को दौरा किया. क्षेत्र के बच्चों को उ च्च शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. ऐसे में रैयत विस्थापित प्रभावित समन्वय समिति ने पिछले दिनों […]
उरीमारी : बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र की उरीमारी पंचायत में डिग्री कॉलेज व अस्पताल निर्माण की अनुशंसा की जायेगी. इस बाबत हजारीबाग के अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की ने गुरुवार को दौरा किया. क्षेत्र के बच्चों को उ च्च शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. ऐसे में रैयत विस्थापित प्रभावित समन्वय समिति ने पिछले दिनों राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. उसी आलोक में उचित स्थल के लिए निरीक्षण किया गया है. अपर समाहर्ता ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारी को दी जायेगी.
उन्होंने उरीमारी के हेसाबेड़ा, जामुन टोला, पहाड़ी शिव मंदिर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र में अनियमितता पर नाराजगी जतायी. उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. हेसाबेड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में चहारदीवारी, शौचालय व पानी की सुविधा बहाल करने के लिए सीसीएल से बात की जायेगी. उरीमारी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व जरजरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया.
यहां पर साफ-सफाई को लेकर संबंधित लोगों को फटकार लगायी. श्री तिर्की ने कहा कि सीसीएल क्षेत्र होने के कारण यहां विकास की रफ्तार धीमी है. ऐसे में बैठक बुला कर सीसीएल प्रबंधन से सीएसआर के तहत काम कराने को कहा जायेगा. मौके पर ब्लॉक मैनेजर प्रकाश कुमार, दसई मांझी, कानू मरांडी, मुकद्दर सोरेन, जयनारायण बेदिया, प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, साबी देवी, बसंती देवी, खुशबू देवी, संगीता कुमारी, देवकी महतो उपस्थित थे.