profilePicture

कब्रिस्तान चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू

गिद्दी (हजारीबाग) : होसिर अंजुमन कमेटी की पहल पर कब्रिस्तान चहारदीवारी का निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू किया गया. इसमें तनवीर राइन ने पहली कड़ाही 25 हजार 500 रुपये, सज्जाद राइन उर्फ गुड्डू ने दूसरी कड़ाही 25 हजार, तबारक ने तीसरी कड़ाही 22 हजार, अब्दुल मनान खान ने चौथी कड़ाही 12 हजार, आजाद राइन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 7:35 AM
गिद्दी (हजारीबाग) : होसिर अंजुमन कमेटी की पहल पर कब्रिस्तान चहारदीवारी का निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू किया गया. इसमें तनवीर राइन ने पहली कड़ाही 25 हजार 500 रुपये, सज्जाद राइन उर्फ गुड्डू ने दूसरी कड़ाही 25 हजार, तबारक ने तीसरी कड़ाही 22 हजार, अब्दुल मनान खान ने चौथी कड़ाही 12 हजार, आजाद राइन ने पांचवी कड़ाही 11 हजार, फारूख अंसारी ने छठी कड़ाही पांच हजार रुपये में बोली लगा कर खरीदी.
समाज के कई लोगों ने आर्थिक सहयोग किया. एक लाख 35 हजार एकत्रित किये गये. होसिर अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष फारूख अंसारी ने बताया कि लगभग 2000 फीट चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. संचालन मौलाना महबूब अलवी ने किया. मौके पर हाजी शहादत अंसारी, आजाद राइन, बिक्की राइन, सद्दाम राइन, मोइन राइन, जावेद राइन, एनामुल अंसारी, ग्यास अंसारी, हकीम अंसारी, गफ्फार अंसारी, मौलाना अब्दुल कुदुस, सैफुल, नौशाद राइन, एस अंसारी, सद्दाम अंसारी, इस्लाम राइन, रयूब अंसारी, आशिक अंसारी, गुलबुद्दीन राइन, मुमताज अंसारी, अब्बास अंसारी, गुलाम अंसारी, ताहीर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version