रजरप्पा में जल्द शुरू करें हेलीपैड का निर्माण
रामगढ़ : उपायुक्त राजश्वरी बी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में खनिज निधि की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित तकनीकी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि रजरप्पा में हेलीपैड निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाये. पर्यटन विभाग को रजरप्पा मंदिर क्षेत्र का सुंदरीकरण कार्य शुरू करने का भी […]
रामगढ़ : उपायुक्त राजश्वरी बी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में खनिज निधि की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित तकनीकी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि रजरप्पा में हेलीपैड निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाये. पर्यटन विभाग को रजरप्पा मंदिर क्षेत्र का सुंदरीकरण कार्य शुरू करने का भी निर्देश दिया.
जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों में पेयजल तथा स्वच्छता से संबंधित पेंटिग कराने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लंपगा में सोलर लाइट के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराने का काम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बताया गया कि भुरकुंडा ग्लास फैक्ट्री के प्रबंधक ने अपनी जमीन बता कर सोलर लाइट नहीं लगाने देने की बात उपायुक्त को बतायी गयी.
इस पर उपायुक्त ने अचंलाधिकारी पतरातू को जमीन की जांच करने का निर्देश दिया और सोलर लाइट लगाना सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पीएचडी राजेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन समेत सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.