सिकिदिरी : प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नौकरी दे रही है राज्य सरकार : चंद्रप्रकाश
सिकिदिरी : स्वर्णरेखा फुटबॉल क्लब सिकिदिरी द्वारा आयोजित पांचवीं सद्भावना चैंपियन ट्रॉफी 2018-19 का उद्घाटन शनिवार को मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि खेल से अनुशासन की भावना जगती है. आज जरूरत है प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सामने लाने की. झारखंड सरकार ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नौकरी […]
सिकिदिरी : स्वर्णरेखा फुटबॉल क्लब सिकिदिरी द्वारा आयोजित पांचवीं सद्भावना चैंपियन ट्रॉफी 2018-19 का उद्घाटन शनिवार को मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन ने किया.
मौके पर मंत्री ने कहा कि खेल से अनुशासन की भावना जगती है. आज जरूरत है प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सामने लाने की. झारखंड सरकार ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में पिछले वर्षों में राज्य के कई खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. उनका प्रयास होगा इस मैदान को स्टेडियम के रूप में बदलने का.विधायक रामकुमार ने कहा कि अच्छे प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने का काम करेगी.
मौके पर ब्रह्मदेव महतो, रांची जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमनाथ मुंडा, गोला प्रमुख जलेश्वर महतो, चंद्रशेखर महतो, अनगड़ा प्रमुख अनिता गाड़ी, सिकिदिरी परियोजना प्रबंधक विद्यासागर सिंह, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा, प्रकाश लकड़ा, मोसिम खान, मुखिया पंचमी देवी, रामाकांत शाही मुंडा, श्रवण कुमार मुंडा, नंदलाल राम सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष राजेश पाहन, सचिव प्रकाश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बलराम साहू, शिबू महतो, चमरू बेदिया, शिवधर रजवार, रंथुवा मुंडा सहित अन्य का अहम योगदान रहा.
उद्घाटन मैच में मेकन की टीम ने चक्रधरपुर को हराया
उद्घाटन मैच मेकन स्पोर्टिंग क्लब रांची व तरीबल टाइगर चक्रधरपुर के बीच खेला गया. जिसमें मेकन की टीम 2-1 से विजयी रही. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उबलेंग सांगा को दिया गया. रविवार को एफसी टाटीसिलवे व संत जोंस रांची में मुकाबला होगा.