रामगढ़ : बेटे की शादी के लिए बैंक से पांच लाख रुपये निकाला, दो अपराधियों ने लूटा
रामगढ़ : गोलपार मुहल्ला निवासी उमेश पांडेय से बाइक सवार दो अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. यह घटना मंगलवार को दिन के करीब 11.30 बजे की है. भुक्तभोगी उमेश पांडेय ने कहा कि बेटे की शादी के लिए वह यूनियन बैंक की शाखा से पांच लाख रुपये निकाल कर गोलपार […]
रामगढ़ : गोलपार मुहल्ला निवासी उमेश पांडेय से बाइक सवार दो अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. यह घटना मंगलवार को दिन के करीब 11.30 बजे की है. भुक्तभोगी उमेश पांडेय ने कहा कि बेटे की शादी के लिए वह यूनियन बैंक की शाखा से पांच लाख रुपये निकाल कर गोलपार स्थित घर जा रहे थे.
इसी दौरान गोल पार शौचालय के निकट बाइक सवार दो अपराधी आये और रुपये से भरा बैग छीन कर भाग गये. उनमें बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहने था, जबकि बाइक के पीछे बैठा अपराधी टोपी पहने था . इस संबंध में पुलिस ने संदेह के आधार पर जांगी गोला निवासी अमन करमाली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.