बरकाकाना-रांची रेल लाइन निर्माण का काम रुका, ओवरब्रिज बनाने की मांग

भदानीनगर : बरकाकाना-रांची रेल लाइन निर्माण का काम पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ओरियातू में रोक दिया गया है. गुरुवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में हरवे-हथियार के साथ साट पर पहुंचे ग्रामीणों ने काम को रोक दिया है. ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. कहा कि पूर्व में इस मुद्दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 12:28 AM
भदानीनगर : बरकाकाना-रांची रेल लाइन निर्माण का काम पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ओरियातू में रोक दिया गया है. गुरुवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में हरवे-हथियार के साथ साट पर पहुंचे ग्रामीणों ने काम को रोक दिया है. ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
कहा कि पूर्व में इस मुद्दे पर कंपनी से बात हुई थी कि मार्ग अवरुद्ध नहीं किया जायेगा. इसके लिए ओवरब्रिज का निर्माण कर मार्ग को सुचारू रखा जायेगा. ओवरब्रिज का काम शुरू किये बगैर रेल लाइन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
यदि बगैर ओवरब्रिज के रेल लाइन बनाया गया, तो कई गांव एक-दूसरे से कट जायेंगे. उन गांवों में जाने के लिए 10-15 किमी का लंबा सफर करना पड़ेगा.
आंदोलन में प्रकाश कुमार टोप्पो, बुद्धु उरांव, फुलेश्वर उरांव, दीपक उरांव, विनोद उरांव, पहलू उरांव, संजय उरांव, उनासी उरांव, बालदेव उरांव, इंद्रजीत उरांव, रवि उरांव, समंची देवी, सरस्वती देवी, राधा देवी, सुलन देवी, विनीता देवी, पुनिया देवी, शांति देवी, लबरी देवी, सूरजदेव उरांव, कंदनी देवी, रेणु कुमारी, राधा कच्छप, सीता देवी, माले देवी, शशि उरांव, बृजभूषण सिंह, विक्रम उरांव, बिरसा उरांव, नरेश उरांव, छोटन उरांव, रविता देवी, रामदेव उरांव, आजाद उरांव, पुष्पा कुमारी, सुशील उरांव शामिल थे.
पहले से ही विलंब चल रहा निर्माण कार्य
ओरियातू में रेल लाइन निर्माण कार्य रूकने से बहुप्रतीक्षित बरकाकाना-रांची रेल लाइन को झटका लगा है. यह निर्माण कार्य पूर्व से ही काफी विलंब चल रहा है. वर्ष 2018 के मध्य तक इसे पूरा करने का टारगेट था.
मौके पर कंपनी के इंजीनियर अविनाश कुमार ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि विवाद स्थल पर बॉक्स ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे के हेडक्वार्टर दानापुर को पत्राचार किया गया है.
संभवत: एक सप्ताह के अंदर बॉक्स ओवरब्रिज निर्माण की अनुमति भी मिल जायेगी, पर ग्रामीणों ने यह कहते हुए इंजीनियर का अनुरोध खारिज कर दिया कि जबतक ओवरब्रिज का काम शुरू नहीं होगा, रेल लाइन का काम शुरू नहीं करने देंगे.

Next Article

Exit mobile version