14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग व औरंगाबाद के ज्वेलर्स दुकान लूटकांड का भुरकुंडा से जुड़ा हुआ है तार

रामगढ़/हजारीबाग : हजारीबाग व औरंगाबाद में 18-19 दिसंबर को लगातार दो दिन हुए करोड़ों की ज्वेलर्स दुकान लूटकांड का तार भुरकुंडा से भी जुड़ा हुआ है. इस मामले पर रविवार की रात हजारीबाग व बिहार के औरंगाबाद से आयी पुलिस टीम ने भुरकुंडा व भदानीनगर थाना क्षेत्र से दो युवकों को उठाया है. भदानीनगर में […]

रामगढ़/हजारीबाग : हजारीबाग व औरंगाबाद में 18-19 दिसंबर को लगातार दो दिन हुए करोड़ों की ज्वेलर्स दुकान लूटकांड का तार भुरकुंडा से भी जुड़ा हुआ है. इस मामले पर रविवार की रात हजारीबाग व बिहार के औरंगाबाद से आयी पुलिस टीम ने भुरकुंडा व भदानीनगर थाना क्षेत्र से दो युवकों को उठाया है.
भदानीनगर में 28 यूनिट के सामने स्थित कॉलोनी से नितेश ओझा व भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल से विक्की नामक युवक को पुलिस ने रविवार की रात करीब 11-12 बजे के बीच उठाया है. दोनों को पुलिस टीम अपने साथ रात को ही ले गयी है. सूत्रों के अनुसार इन दोनों का ज्वेलर्स लूटकांड से सीधा संबंध है. हजारीबाग व औरंगाबाद के दोनों ही लूटकांड के दौरान लुटेरों का चेहरा सीसीटीवी में कैद हुआ था.
हालांकि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वालों के चेहरे अलग-अलग हैं. लेकिन लुटेरों के घटना को अंजाम देने के अंदाज से पुलिस को शक हुआ कि इन दोनों घटनाओं को किसी एक ही गैंग ने अंजाम दिया है.
इसका आभास होते ही हजारीबाग व औरंगाबाद की पुलिस एक-दूसरे के संपर्क में आयी. इसके बाद दोनों घटनाओं के समय उस क्षेत्र में एक्टिव रहे मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया. कॉल डिटेल आते ही पुलिस का शक यकीन में बदल गया कि भले ही चेहरे अलग हों, लेकिन दोनों घटनाओं को किसी एक ही गैंग ने अंजाम दिया है. इसमें वैसे नंबर सामने आये, जो दोनों घटनाओं के वक्त एक्टिव रहे थे.
झारखंड व बिहार की पुलिस ने जब कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों को ट्रेस करना शुरू किया तो उनकी रडार पर भदानीनगर का नितेश ओझा व भुरकुंडा सयाल का राजू गिरि आ गया. हजारीबाग व औरंगाबाद की पुलिस ने इस सूचना को आपस में शेयर किया. फिर आनन-फानन औरंगाबाद की पुलिस टीम रविवार की शाम हजारीबाग पहुंची.
यहां से हजारीबाग के एक डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर स्तर के कई अधिकारियों के साथ पुलिस टीम भुरकुंडा पहुंची. भुरकुंडा थाने में दोनों युवकों को दबोचने की पूरी योजना बनी. इसके लिये दोनों के ठिकानों पर पहले पुलिस का पहरा बिठा दिया गया. फिर पूरी योजना के साथ परफेक्ट टाइम पर दोनों जगह सयाल व भदानीनगर में आधे घंटे के अंतराल में छापामारी कर दोनों युवकों को उठा कर पुलिस टीम अपने साथ ले गयी.
मिश्रा गैंग ने दिया है घटना को अंजाम
18 दिसंबर को हजारीबाग के दीपूगढ़ा स्थित सोनी अलंकार ज्वेलर्स व 19 दिसंबर को औरंगाबाद के न्यू काजी मुहल्ला स्थित डीके अरियंट नामक ज्वेलर्स दुकानों में लूट हुई थी. हजारीबाग में कैश सहित 55 लाख व औरंगाबाद में 40 लाख के जेवरात लूटे गये थे. सूत्रों के अनुसार इन दोनों घटनाओं को किसी मिश्रा गैंग ने अंजाम दिया है.
यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है. जो कई राज्यों में सक्रिय है. गैंग में झारखंड व बिहार दोनों जगहों के अपराधी शामिल हैं, जो काफी शातिर हैं. झारखंड व बिहार की पुलिस इस गिरोह के सरगना को पकड़ने के काफी करीब पहुंच गयी है. पुलिस को यकीन है कि सरगना के पकड़े जाने के बाद झारखंड- बिहार सहित दूसरे राज्योंमें हुए कई बड़े लूट कांडों का खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें