बैंक ऑफ बड़ौदा, भुरकुंडा शाखा में हुई चोरी की घटना, ताला तोड़ कर 81,500 रुपये उड़ाये

भुरकुंडा : ट्रेकर स्टैंड के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की भुरकुंडा शाखा का ग्रिल व शटर का ताला तोड़ कर रविवार की रात चोर यहां से इक्कासी हजार पांच सौ रुपये (81,500) उड़ा ले गये. चोरों के हाथ सिर्फ दस के सिक्के की बोरी लगी. जो कैश काउंटर के पास बक्से में रखी हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 12:39 AM
भुरकुंडा : ट्रेकर स्टैंड के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की भुरकुंडा शाखा का ग्रिल व शटर का ताला तोड़ कर रविवार की रात चोर यहां से इक्कासी हजार पांच सौ रुपये (81,500) उड़ा ले गये. चोरों के हाथ सिर्फ दस के सिक्के की बोरी लगी. जो कैश काउंटर के पास बक्से में रखी हुई थी.
यहां सिक्कों के तीन अन्य बक्से का भी ताला तोड़ा गया. लेकिन उसमें से चोरों ने पैसा नहीं निकाला. हालांकि चोरों ने सब्बल से कैश लॉकर भी तोड़ने का प्रयास किया . लेकिन वे असफल रहे. बताया जाता है कि कैश लॉकर में करीब 60-65 लाख रुपये के करीब था.
यदि लॉकर टूट गया होता तो बैंक को काफी नुकसान उठाना पड़ता. घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब बैंक कर्मी शटर खोलने पहुंचे. सीसीटीवी के अनुसार यह घटना रविवार की रात 1.25 की है. चोरों की संख्या दो थी. सबसे पहले चोरों ने बैंक का शटर तोड़ने के बाद ग्रिल का ताला तोड़ कर बैंक के अहाते में घुस गये.
इसके बाद लॉकर रूम के दोनों ताले को तोड़ कर अंदर घुस गये. यहां पर लगभग 35 मिनट तक कैश लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने लॉकर में लगे कैमरे को भी तोड़ डाला.
बाद में लॉकर रूम के बगल स्थित लोन फाइल रूम में चोर घुस गये. यहां दो अलमीरा को तोड़ा. कैश नहीं हाथ लगने के बाद अंत में चोर सिक्कों की एक बोरी लेकर बैंक से निकल गये. बैंक से निकलने के बाद चोरों ने इसी परिसर में स्थित हाई फैशन दुकान के गोदाम का ताला भी तोड़ा.
हालांकि यहां से चोर कुछ नहीं ले गये. घटना की जानकारी के बाद एसपी के निर्देश पर रामगढ़ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार व स्थानीय पुलिस ने बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली व सीसीटीवी का फुटेज भी अपने साथ ले गये. इधर बैंक मैनेजर दीपक अग्रवाल ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी है.

Next Article

Exit mobile version