उरीमारी : केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आठ व नौ जनवरी को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल ऐतिहासिक रूप से सफल होगी. इस हड़ताल की सफलता के लिए देश भर तैयारियां की गयी है. हड़ताल के दिन बंद समर्थक सड़क पर उतर कर मोर्चा संभालेंगे. यह बात वक्ताओं ने उरीमारी बेस वर्कशॉप के समीप आयोजित संयुक्त मोर्चा की सभा में कही.
वक्ताओं ने कोयला मजदूरों से एकजुट होकर हड़ताल में उतरने का आह्वान किया. कहा कि यदि हड़ताल को सफल नहीं बनाया गया, तो कोयला उद्योग व मजदूरों को आगे बुरे दिन देखने पड़ेंगे.
सरकार मजदूर हितों में लगातार कटौती करती जा रही है. कोल इंडिया के निजीकरण की साजिश हो रही है. ऐसे में हड़ताल करके ही सरकार के मंसूबे को नाकाम बनाया जा सकता है. सभा को रांची से पहुंचे आरपी सिंह, अशोक यादव समेत मिथिलेश सिंह, विंध्याचल बेदिया, पीडी सिंह, संजीव बेदिया, राजू बेदिया, सतीश सिन्हा, बासुदेव साव, अर्जुन सिंह ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता बासुदेव साव ने की.
संचालन सतीश सिंह ने किया. मौके पर वीरेंद्र वर्मा, धनंजय वर्मा, वीरेंद्र कुमार, संजय वर्मा, डॉ आशीष कुमार, जीआर भगत, जेपीएन सिन्हा, विनोद मिश्रा, गोपाल यादव, संजय कुमार, बैजनाथ राय, धीरेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह, देवेंद्र सिंह, जयनारायण बेदिया, राजेंद्र प्रसाद, महादेव मांझी, चरका करमाली, सीताराम किस्कू, महेंद्र गंझू मौजूद थे.
आज मजदूरों को संबोधित करेंगे रमेंद्र
भुरकुंडा. दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की सफलता को लेकर सोमवार को भुरकुंडा कोलियरी के हाथीदाड़ी माइंस के समीप एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार व सीटू के डीडी रामानंदन मजदूरों को संबोधित करेंगे.
हड़ताल को लेकर सोमवार को बरका-सयाल क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला जायेगा. हड़ताल की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा. यूसीडब्ल्यूयू नेता नरेश मंडल ने बताया कि लेनिन चौक के समीप रमेंद्र कुमार का स्वागत किया जायेगा.-