रजरप्पा : इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षा पर लगी रोक

रजरप्पा : विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत पीपीपी मोड पर चलने वाले रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई कॉलेजों के छात्रों को सात जनवरी से होनेवाली परीक्षा पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. इससे छात्रों के बीच उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जानकारी के अनुसार सात जनवरी से सेमेस्टर एक, तीन, पांच व सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 8:40 AM
रजरप्पा : विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत पीपीपी मोड पर चलने वाले रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई कॉलेजों के छात्रों को सात जनवरी से होनेवाली परीक्षा पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. इससे छात्रों के बीच उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जानकारी के अनुसार सात जनवरी से सेमेस्टर एक, तीन, पांच व सात की परीक्षा ली जानी थी.
इस संदर्भ में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक ने निजी व पीपीपी मोड पर चलने वाले कॉलेजों को लिखित रूप से सूचना भेजी है.
इसमें कहा गया है कि झारखंड सरकार उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) के पत्रांक 6/16 के आलोक में महाधिवक्ता झारखंड सरकार की राय मांगी गयी है. यदि सकारात्मक मंतव्य आता है, तो वैसे संबद्ध निजी पीपीपी मोड पर संचालित अभियंत्रण महाविद्यालय, जिनका संबद्धन सरकार से अब तक अप्राप्त है, के परीक्षार्थियों को बीटेक 1, 3, 5, 7 सेमेस्टर 2018 की परीक्षा अलग से ली जायेगी. बताते चले कि रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज भी पीपीपी मोड पर चल रहा है.
क्या कहते हैं छात्र
रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का कहना है कि सात जनवरी से होने वाली परीक्षा को एकाएक स्थगित कर दिया गया है. जबकि बीआइटी सिंदरी के छात्रों की परीक्षा सात जनवरी से ही ली जा रही है. छात्रों ने बताया कि पूर्व में यह परीक्षा दिसंबर माह में ही ली जाती थी.

Next Article

Exit mobile version