संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प

रामगढ़ : झाविमो की दो दिवसीय चिंतन बैठक सोमवार को प्रारंभ हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया ने की व संचालन जिला महासचिव विजय जायसवाल ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने मोरचा के केंद्रीय सचिव अजय सिंह रामगढ़ पहुंचे थे. बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2014 4:15 AM

रामगढ़ : झाविमो की दो दिवसीय चिंतन बैठक सोमवार को प्रारंभ हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया ने की व संचालन जिला महासचिव विजय जायसवाल ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने मोरचा के केंद्रीय सचिव अजय सिंह रामगढ़ पहुंचे थे. बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. चिंतन बैठक में विधान सभा चुनाव को लेकर सभी प्रखंडो के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये गये.

गोला प्रखंड का प्रभारी विजय जायसवाल, सह प्रभारी परेश्वर महतो व सहयोगी केंद्रीय सदस्य दर्शन गंझू को चुना गया. चितरपुर प्रखंड का प्रभारी पंकज महतो, सह प्रभारी डीएन चौधरी व सहयोगी केंद्रीय महेंद्र सिंह, दुलमी प्रखंड का प्रभारी मो अनवर हुसैन, सह प्रभारी असलम अंसारी, व सहयोगी केंद्रीय सदरू सुखदेव प्रसाद, रामगढ़ प्रखंड का प्रभारी वसुध तिवारी, सह प्रभारी चंद्रशेखर कसेरा व सहयोगी केंद्रीय सदस्य गोविंद बेदिया, रामगढ़ नगर का प्रभारी अजीत गुप्ता, सह प्रभारी सुनीता देवी व सहयोगी केंद्रीय सदस्य डॉ संजय सिंह, मांडू प्रखंड का प्रभारी नरेश मुंडा, सह प्रभारी साबिर अंसारी व सहयोगी केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद तथा पतरातू प्रखंड का प्रभारी घनश्याम प्रसाद, सह प्रभारी किशोर महतो तथा सहयोगी केंद्रीय सदस्य राजू महतो को चुना गया.

बैठक में डॉ संजय सिंह, सुखदेव प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, डीएन चौधरी, परमेश्वर महतो, नरेश मुंडा, साबिर अंसारी, वसुध तिवारी, चंद्रशेखर कसेरा, किशोर महतो, मो अनवर हुसैन, पंकज महतो, मनोहर महतो, ज्योतिंद्र प्रसाद साहू, रमेश सिंह, रिंकू साव, राजेंद्र महतो, मो इसमाइल अंसारी, शिवशेखर भुइयां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version