13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ : 70 रैयतों को नौकरी व मुआवजा नहीं मिला है

केदला : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर इचाकडीह के रैयतों ने मंगलवार को सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना, केदला व झारखंड उत्खनन परियोजना का संपूर्ण कार्य ठप करा दिया. बंद के कारण परियोजना के कांटा घर सहित अन्य क्षेत्र में सन्नाटा रहा. यह आंदोलन भाजपा के बैनर तले किया जा […]

केदला : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर इचाकडीह के रैयतों ने मंगलवार को सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना, केदला व झारखंड उत्खनन परियोजना का संपूर्ण कार्य ठप करा दिया. बंद के कारण परियोजना के कांटा घर सहित अन्य क्षेत्र में सन्नाटा रहा.
यह आंदोलन भाजपा के बैनर तले किया जा रहा है. आंदोलनकारी रैयत अपनी मांगों को लेकर झारखंड पंद्रह नंबर चेक पोस्ट के समीप धरना पर बैठे रहे. बंद से सीसीएल को करीब एक करोड़ से अधिक के नुकसान होने की बात कही गयी है.
आंदोलनकारियों ने कहा कि इचाकडीह के 70 ग्रामीण रैयतों का मामला वर्षों से लंबित है. कई बार परियोजना में आंदोलन किया गया, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला. पिछले दिनों रैयतों ने आंदोलन किया था. इसमें छह दिनों तक परियोजना का काम ठप था.
इसके बाद चरही जीएम कार्यालय में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी. प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि 45 दिनों के अंदर रैयतों को नौकरी व मुआवजा दिया जायेगा, लेकिन नहीं मिला. रैयतों ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, परियोजना में आंदोलन जारी रहेगा.
आंदोलन में मुखिया सीमा देवी, मुखिया प्रतिनिधि देवनंदन रजवार, अजय सिंह, रवि रजवार, मुकेश रजवार, रंजीत रजवार, उमेश रजवार, हुलास रजवार, नरेश रजवार, भुनेश्वर, सुनील करमाली, बलराम रजवार, हुलास रजवार, राम मांझी, तुलसी रजवार, रेखा देवी, राजा बाबू, शंकर रजवार, बालेश्वर रजवार, जुगेश चौहान, उमेश यादव, नरेश रजवार, जानकी रजवार, अजीत रजवार, मिंटू सोनी, मुकेश रजवार, इंदर रजवार, मंटू रजवार, सोना राम, मनोज, राजू रजवार, प्रियंका देवी, उर्मिला देवी, प्रियंका देवी, बेबी देवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें