रामगढ़ : बाइक लूट कर भाग रहा अपराधी पुल से गिरा, मौत
रामगढ़ : पतरातू की पिठोरिया घाटी से बाइक लूट कर भाग रहा युवक असंतुलित होकर तालाटांड़ गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप पुलिया के नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने युवक को पतरातू सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया. पुलिस ने मृतक के पॉकेट से पर्स बरामद किया. […]
रामगढ़ : पतरातू की पिठोरिया घाटी से बाइक लूट कर भाग रहा युवक असंतुलित होकर तालाटांड़ गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप पुलिया के नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने युवक को पतरातू सीएचसी पहुंचाया.
डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया. पुलिस ने मृतक के पॉकेट से पर्स बरामद किया. पर्स में मिले आधार कार्ड के अनुसार, मृतक की पहचान बोकारो थाना अंतर्गत रहमत नगर निवासी दिलशाद अंसारी, पिता जिलानी अंसारी के रूप में की गयी. मृतक के मोबाइल से ही पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी.
गुदरी चौक रांची निवासी शाहनवाज ने बताया कि अपनी बाइक से मामा तनवीर अंसारी के घर भुरकुंडा जा रहा था. इसी क्रम में पिठोरिया घाटी में दो युवकों ने बाइक रुकवायी और पिस्टल दिखा कर बाइक लूटने लगे. विरोध करने पर पिस्टल के बट से वार कर घायल कर दिया.