बोलेरो पर सवार आठ अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर दिया घटना को अंजाम

चालक व खलासी को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ा दुमका जिले के रामगढ़ थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी कोलकाता से रक्सौल ले जायी जा रही थी एक्साइड बैटरी रामगढ़ (दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर के पास लाखों की बैटरी सहित ट्रक लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है़ ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 8:07 AM

चालक व खलासी को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ा

दुमका जिले के रामगढ़ थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

कोलकाता से रक्सौल ले जायी जा रही थी एक्साइड बैटरी

रामगढ़ (दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर के पास लाखों की बैटरी सहित ट्रक लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है़ ट्रक चालक अशोक कुमार पासवान के अनुसार डब्ल्यू बी 15ए 2067 नंबर की मनीष ट्रांसपोर्ट कोलकाता की ट्रक में एक्साइड बैटरी लोड कर 22 जून को सुबह कोलकाता से रक्सौल बिहार के लिए चला था़.

रात्रि के करीब 11 बजे दुमका-भागलपुर पथ में महारो के पास उसे एक बोलेरो द्वारा पीछा किए जाने का अंदेशा हुआ़ अमरपुर के पास बोलेरो ने ट्रक को ओवरटेक किया तथा नजदीक पहुंचने पर बोलेरो पर सवार लोगों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर ड्राइवर एवं खलासी को नीचे उतारकर जबरन बोलेरो में डाल लिया़.

ड्राइवर से मारपीट की, मोबाइल व नकदी भी छीना

लुटेरों ने इनके साथ मारपीट भी की तथा चालक का मोबाइल फोन व 10 हजार रुपये भी छीन लिये. इसके बाद उनके सारे कपड़े उतारकर हाथ-पैर एवं आंख में पट्टी बांधकर उन्हें अमरपुर के जंगल में छोड़ दिया़ बोलेरो पर करीब 8 लुटेरे सवार थ़े.

सुबह बंधन मुक्त होकर वे लोग अमरपुर बंगाली टोला पहुंचे. आपबीती सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें जामा थाना जाने को कहा. घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जामा थाना प्रभारी ने रामगढ़ थाने का मामला बताकर उसे रामगढ़ भेज दिया़ 23 जून को दोपहर बाद चालक एवं खलासी रामगढ़ थाना पहुंचा़.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर चल रही पड़ताल

थाना प्रभारी रामचरित्र पाल के अनुसार ग्राम परसागढ़ थाना एकमा जिला छपरा बिहार निवासी ट्रक चालक अशोक कुमार पासवान के बयान पर भादवि की धारा 395 एवं 397 का मामला कांड संख्या 65 के तहत दर्ज कर लिया गया है़ ट्रक के मालिक भी रामगढ़ थाना पहुंच गए है़ं दिखाये गए चालान के अनुसार ट्रक में लगभग 24.़38 लाख की बैटरी लोड थी़ थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि पुलिस ड्राइवर के बयान के सत्यता की छानबीन कर रही है. साथ ही चालक के लूटे गए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर भी जांच चल रही है़. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version