कोयला मजदूरों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं

बीसीकेयू के इकबाल हुसैन एजेकेएसएस में हुए शामिल भुरकुंडा : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेता इकबाल हुसैन समर्थकों के साथ अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ में शामिल हो गये. शनिवार को हाथीदाड़ी माइंस के समीप आयोजित समारोह में श्री हुसैन व समर्थकों के साथ संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी ने माला पहना कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 7:19 AM

बीसीकेयू के इकबाल हुसैन एजेकेएसएस में हुए शामिल

भुरकुंडा : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेता इकबाल हुसैन समर्थकों के साथ अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ में शामिल हो गये. शनिवार को हाथीदाड़ी माइंस के समीप आयोजित समारोह में श्री हुसैन व समर्थकों के साथ संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी ने माला पहना कर किया. श्री चौधरी ने कहा कि श्री हुसैन के यूनियन में आने से क्षेत्र में यूनियन को मजबूती मिलेगी. कोयला व ठेका श्रमिकों की समस्या को प्रबंधन के समक्ष मजबूती से उठाया जा सकेगा.
श्री चौधरी ने कहा कि एजेकेएसएस कोयला मजदूरों के हितों को सर्वोपरि मानती है. कोयला मजदूरों के साथ होनेवाली नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. क्षेत्रीय सचिव मुन्ना श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे बरका-सयाल में यूनियन मजबूत हो रही है. मजदूरों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने का काम यूनियन कर चुकी है. मौके पर श्री हुसैन को भुरकुंडा शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. श्री हुसैन ने कहा कि यूनियन में रह कर यूनियन को मजबूत करने व कोयला श्रमिकों की समस्या को दूर करने के लिए काम किया जायेगा.
यूनियन में शामिल होनेवालों में पप्पू, मो कलाम, योगेंद्र करमाली, सूरज राम, सद्दाम, बबलू, विजय दुबे, परशुराम, दिनेश साव, तारिक, दिनेश राम, गीता देवी, बिलासो देवी शामिल हैं. समारोह की अध्यक्षता रोबिन मुखर्जी ने की. संचालन संजय कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष विजय साहू, राजेश मंडल, शैलेंद्र सिंह, एम रहमान, धनंजय वर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, अजीत कुमार, सूरज करमाली, विश्वरंजन सिन्हा, उपेंद्र सिन्हा, कामेश्वर मेहता, देवकुमार बेदिया, दाउद इब्राहिम, शंभु रजवार, दीपक तुरी, सालदेव यादव, नरेश प्रजापति, विकास सिन्हा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version