कोयला लदा वैन जब्त, दो गिरफ्तार
मगनपुर : गोला-रजरप्पा मार्ग में पुलिस ने अवैध कोयला लदी पिकअप वैन (जेएच05बीएम-0781) को जब्त किया है. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सलीमउद्दीन ने छापामारी कर अवैध कोयला लदी वैन को पकड़ा. वाहन […]
मगनपुर : गोला-रजरप्पा मार्ग में पुलिस ने अवैध कोयला लदी पिकअप वैन (जेएच05बीएम-0781) को जब्त किया है. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सलीमउद्दीन ने छापामारी कर अवैध कोयला लदी वैन को पकड़ा.
वाहन में लगभग 30 बोरी कोयला लदी थी. पुलिस ने वाहन मालिक सह चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम जमशेदपुर निवासी अजहर अली और अरशद अली बताया. दोनों ने पुलिस को बताया कि रजरप्पा क्षेत्र से पोड़ा कोयला लेकर जमशेदपुर जा रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि छापामारी के क्रम में दोनों चालक व उप चालक भाग रहे थे.
पीछा करके दोनों को गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ गोला थाना में कोयला चोरी व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पिकअप वैन में लगभग तीन टन कोयला था. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कोयला चोरी नहीं होने दिया जायेगा.