11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र हाइटेक होगा रामगढ़ रेलवे स्टेशन : विजय गुप्ता

मां छिन्नमस्तिका मंदिर के प्रारूप में तैयार हो रहा है स्टेशन निरीक्षण में रेलवे परिसर में गंदगी देख नाराजगी जतायी रामगढ़ : रामगढ़ जिलावासियों को शीघ्र ही हाईटेक रामगढ़ रेलवे स्टेशन की सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे प्रशासन एक करोड़ 45 लाख की लागत से स्टेशन को हाईटेक कर रहा है. उक्त बातें डीआरएम रांची विजय गुप्ता […]

मां छिन्नमस्तिका मंदिर के प्रारूप में तैयार हो रहा है स्टेशन

निरीक्षण में रेलवे परिसर में गंदगी देख नाराजगी जतायी
रामगढ़ : रामगढ़ जिलावासियों को शीघ्र ही हाईटेक रामगढ़ रेलवे स्टेशन की सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे प्रशासन एक करोड़ 45 लाख की लागत से स्टेशन को हाईटेक कर रहा है. उक्त बातें डीआरएम रांची विजय गुप्ता ने बुधवार को रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दाैरान पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि स्टेशन में यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूल कमरा, कंप्यूटराइज्ड टिकट काउंटर, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ सुलभ शौचालय सहित अन्य कई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.
उन्होंने कहा कि रामगढ़ कैंट के रेलवे स्टेशन को मां छिन्नमस्तिका मंदिर के प्रारूप के रूप में तैयार किया जा रहा है. इसकी दीवारों पर झारखंड की कई कला संस्कृति भी दिखेंगी. स्टेशन के बाहर सामने परिसर में यात्रियों के लिए लॉज का निर्माण किया जा रहा है. यह स्टेशन पूरी तरह मॉडल स्टेशन की तरह होगा. श्री गुप्ता ने निरीक्षण के क्रम में रेलवे कर्मियों के आवास, सुरक्षा व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, यात्रियों की सुविधा व शौचालय का जायजा लिया. स्टेशन परिसर बाउंड्री क्षेत्र में फैली गंदगी को देख कर हुए नाराजगी जतायी. स्टेशन मास्टर को फटकार लगायी.
उन्होंने तत्काल स्टेशन क्षेत्र की बाउंड्री को बंद करने और कचरे की सफाई का निर्देश दिया. बुधवार को रांची हटिया मुरी और रामगढ़ स्टेशनों का निरीक्षण किया. मौके पर डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम नीरज कुमार, डीएससी महेश्वर सिंह, डीसीएम अनीश कुमार, डीएमइ को-ऑर्डिनेटर अमित कंचन, स्टेशन मास्टर आशीष कुमार झा, रामगढ़ रेलवे पुलिस स्टेशन के अवर निरीक्षक सह प्रभारी रवि कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें