रामगढ़ : पुराना एनएच 33 रामगढ़-रांची रोड मार्ग स्थित नयीसराय सैयद कॉलोनी के समीप स्टीम स्लेग लदा ट्रेलर (पीबी03डब्लू-9657) अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे पूर्व ट्रेलर ने सड़क किनारे पेड़ में धक्का मार दिया. इसकी चपेट में कई बिजली के पोल भी आ गये. इससे बिजली बाधित हो गयी. अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में अाने से सड़क किनारे अपने आवास के बाहर बैठे सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी शिवाजी सिंह आ गये. उनके पैर में चोट लगी है.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल शिवाजी सिंह को सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. घटना बुधवार सुबह की है. स्लेग लदा ट्रेलर रामगढ़ से रांची रोड की एक फैक्ट्री में जा रहा था. पुलिस ने ट्रेलर चालक डेमोटांड़ निवासी शिवनारायण कुमार को हिरासत में ले लिया है. चालक मूल रूप से पटना बिहार का रहनेवाला है. खलासी फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है.