कुएं में डूबने से महिला की मौत

दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के होहद गांव में कुएं में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार को पूनम देवी (22 वर्ष) कुएं के समीप कपड़ा धो रही थी. इस बीच वह फिसल कर कुएं में डूब गयी. इस दाैरान महिला को कोई देख नहीं पाया. कुछ देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 5:09 AM

दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के होहद गांव में कुएं में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार को पूनम देवी (22 वर्ष) कुएं के समीप कपड़ा धो रही थी. इस बीच वह फिसल कर कुएं में डूब गयी. इस दाैरान महिला को कोई देख नहीं पाया. कुछ देर तक महिला घर नहीं लौटी, तो परिजन खोजने लगे.

इसके बाद महिला को कुआं से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. पूनम का तीन वर्ष पूर्व होहद गांव के पंकज महतो के साथ विवाह हुआ था. दोनों का एक बच्चा भी है. पूनम के मायके भंडार करमा खैराचातर से परिजन पहुंच गये हैं.

Next Article

Exit mobile version