7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू प्रखंड में खुलेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना मैदान में आजसू पार्टी ने बुधवार को नगर सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे. अतिथियों ने बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी पैदल ही आयोजन […]

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना मैदान में आजसू पार्टी ने बुधवार को नगर सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे. अतिथियों ने बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी पैदल ही आयोजन स्थल के लिए रवाना हुए. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पतरातू प्रखंड में जल्द ही पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा.

जमीन की तलाशी हो रही है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विकास के मामले में काफी पीछे छूट गया है. पार्टी रामगढ़ विधानसभा की तर्ज पर ही बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का विकास करना चाहती है. दिसंबर 2019 तक रामगढ़ जिले के प्रत्येक घर को नल से पानी मिलने लगेगा. भुरकुंडा में दो जलमीनार से मार्च तक पानी की सप्लाई शुरू हो जायेगी. आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों के मामले में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र ही हमेशा अनदेखी हुई है.

आजसू इस स्थिति को बदलना चाहती है. वरिष्ठ नेता रफीक अनवर ने भी अपने विचार रखे. सम्मेलन में अलग झारखंड राज्य के आंदोलनकारी मुन्ना श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, कुलदीप महतो को सम्मानित किया गया. सम्मेलन को जिला अध्यक्ष विजय साहू, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, दिलीप दांगी, हरिरत्नम साहू, सतीश कुमार सिन्हा, मुन्ना श्रीवास्तव ने संबोधित किया.

अध्यक्षता प्रभाष दास ने की. संचालन कैलाश प्रसाद साहू ने किया. मौके पर भजनलाल महतो, कामेश्वर मेहता, इकबाल हुसैन, पंकज कुमार, द्वारिका महतो, विश्वरंजन सिन्हा, बबीता कुमारी, अजीत सिन्हा, शशि सिंह, रामदेव महतो, नबोध पांडेय, दयानंद केसरी, राजन सिंह, पंकज सिन्हा, एसएन कुमार, सज्जाद रजा, राणाप्रताप सिंह, अनिल सोनी, रोहित सोनी, ओमप्रकाश सिन्हा, प्रियंका पांडेय, कविता कुमारी, सूरज उरांव, बिहारी मांझी, अजय साहू उपस्थित थे.

सैकड़ों लोग हुए आजसू में शामिल : आजसू के नगर सम्मेलन में कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में नये लोगों ने पार्टी का दामन थामा. इनमें हुरूमगढ़ा से मुखिया प्रदीप मांझी, रिवर साइड से समाजसेवी संजय सिंह, कोड़ी के देवकुमार बेदिया, न्यू बैरेक से विजय करमाली, भुरकुंडा की सुलोचना देवी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए.
किशुन अध्यक्ष व राहुल सचिव बने : नगर सम्मेलन में भुरकुंडा नगर समिति का चुनाव किया गया. इसमें अध्यक्ष किशुन नायक, सचिव राहुल यादव चुने गये. मंत्री ने माला पहनाकर स्वागत किया. किशुन नायक व राहुल ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरा किया जायेगा. क्षेत्र में पार्टी को और मजबूत बनाना व जनता की समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी.
वस्त्र विक्रेता संघ ने सौंपा ज्ञापन : खुदरा वस्त्र विक्रेता संघ ने भुरकुंडा बाजार में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का स्वागत किया. स्वागत के उपरांत संघ के अध्यक्ष गणेश प्रसाद पाठक के नेतृत्व में मंत्री को मांग पत्र सौंपा गया. इधर, काली पूजा समिति भुरकुंडा ने भी शॉल ओढ़ा कर मंत्री का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें